जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने चौकियां मण्डी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कर्मिकों के लिए पानी, शौचालय, भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था की जाय। उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी जो कि सही कर ली गयी है। वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई एजेन्ट अपने पास मोबाइल, पान, तम्बाकू लेकर मतगणना स्थल पर नहीं ले जाने पाए। मीडिया को भी मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। बिना पास के कोई भी व्यक्ति को प्रवेश नही करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP