जौनपुर। समाजसेवी अशोक सिंह ने बुधवार को नगर के बदलापुर पड़ाव पर यतीम बच्चों के लिये चलाये जा रहे निःशुल्क जहरा कोचिंग सेण्टर पहुंचकर गरीब बच्चों को नये कपड़े दिये। उनके द्वारा किये गये इस समाजसेवा की सर्वत्र चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि चुनाव लड़ने के दौरान प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे भले ही करते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई भी कहीं नहीं दिखायी देता है। वह भी परिणाम आने के पहले।
जौनपुर नगर में संचालित निःशुल्क सेण्टर के बच्चों
को ईद के लिये कपड़े देते समाजसेवी अशोक सिंह।
बता दें कि बदलापुर पड़ाव पर संचालित जहरा कोचिंग सेण्टर में 6 सगी बहनों द्वारा अनाथ व गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। यहां तक कि उन्हें कापी, किताब सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है। इस सेंटर में 75 अनाथ बच्चे पढ़ते हैं। ये बच्चे ईद की खुशियां मना सके, इसके लिये सेण्टर की संचालिका रजिया सुल्तान ने समाजसेवी अशोक सिंह को इस बात से अवगत कराया जिस पर उन्होंने सेण्टर पहुंचकर सभी बच्चों को नया कपड़ा वितरित किया।
तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि इन गरीब बच्चों को नये कपड़े देकर काफी खुशी महसूस हो रही है! मेरे जीवन में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है! गरीब बच्चों को  इस कोचिंग सेंटर द्वारा दी जा रही निःशुल्क शिक्षा काबिले-तारीफ है। मैं भविष्य में भी इस संस्था सहित इन बच्चों के लिये जो कुछ भी हो सकेगा, करता रहूंगा। अन्त में रजिया सुल्तान ने श्री सिंह के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रूखसार खान, फरहद, रेशमा, निकहत, चंदा, सीमा, सैफ, मोनी, सलीम सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।





DOWNLOAD APP