जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर (बनपुरवा) गांव में शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे कुएं से ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके लगभग 2 घण्टे बाद गम्भीर रूप से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को बाहर निकाला जिसे बाद उसे पशु चिकित्सा विभाग को सौंप दिया दिया।
जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में स्थित कुएं में गिरे मोर को बाहर
निकालकर उपचार के लिये अस्पताल ले जाते लोग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह अचानक एक मोर कुएं में गिर गया जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण उसे निकालने का प्रयास शुरू कर दिये परन्तु सफलता नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने वन, पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दिया जिस पर वनकर्मी व चिकित्सा विभाग के लोग मौके पर तो पहुंचे लेकिन वह भी मोर को निकालने में असहाय दिखे। इस पर गांव के करिया वनवासी ने अपनी जान जोखिम में डालकर जर्जर हो चुके कुएं में उतरकर किसी तरह मोर को बाहर निकाला जो काफी चोटहिल हो गया था।
मौके पर पहुंचे वनकर्मी राजेन्द्र प्रसाद, वन दरोगा राधेश्याम मौर्य व पशु चिकित्सा कर्मी संजय श्रीवास्तव उपचार के लिये उसे अपने साथ ले गये। मौके पर कुंदन सिंह, छोटू सिंह, मन्नू सिंह, निशांत सिंह, बब्बू सिंह, गौरव सिंह, कल्लू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे जिन्होंने काफी प्रयास किया।





DOWNLOAD APP