जौनपुर। निषाद समाज की बैठक सोमवार को दीवानी न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित साइकिल स्टैण्ड पर हुई। इस मौके पर बीते 13 मई को गोमती नदी के मछलियों के मरने से मछुआरों के जीवन पर प्रभाव पड़ने पर क्षोभ व्यक्त किया गया। साथ ही जिलाधिकारी से उक्त मामले की जांच कराने के लिये प्रार्थना पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान भारतीय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीवन बिन्द ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से साल में 2 बार नदी की मछलियां अचानक मरने लगती हैं। ऐसे में जहां यह विषय गम्भीर बना हुआ है, वहीं इससे मछुआरा समाज के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है।
इस दौरान बताया गया कि निषाद समाज के अधिवक्ताों की बैठक आगामी 30 मई दिन गुरूवार को इसी जगह पर दोपहर 2 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता रमेश निषाद व संचालन मनोज नागर ने किया। इस अवसर पर नन्द लाल निषाद, संजीव नागर एडवोकेट, आचार्य हरिराम भीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP