जौनपुर। छात्र नेताओं द्वारा सोमवार को नगर के गोमती होटल में आयोजित छात्र संघ संबंधी परिचर्चा हुई। जिसमें सभी विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को अनिवार्य करने पर जोर दिया गया। साथ ही मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह के आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि युवा ही देश व समाज के संस्कृति के वाहक होते हैं। उन्हीं पर देश के पुर्ननिर्माण का दायित्व होता है। ऐसे में युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना होगा। तभी भारत पुनः विश्वगुरु बन सकेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है।
इस संघ से निकले नेता प्रदेश से लेकर देश स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि सभी विश्व विद्यालय व महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को अनिवार्य रुप से आवश्यक कर दें। जिससे की छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास हो सके। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह, साकेत, टीडी कालेज छात्र नेता विशाल सिंह, सिद्यार्थ विक्रम सिंह, शुभम सिंह, अभिषेक तिवारी, पवन पांडेय आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP