जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर जयपालपुर के पास सोमवार को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित पिकअप जा भिड़ी जिससे पिकअप पर सवार चार युवतियों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पंवारा थाना क्षेत्र के सरावा गाँव में हरीलाल यादव के यहां रविवार की रात को वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी का प्रोग्राम था जिसे समाप्त करने के बाद वापस जाते समय आर्केस्ट्रा में शामिल छत्तीसगढ़ जनपद के बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र निवासी जिया पुत्री पिंजलू 15 वर्ष, जिला बलौदा के सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा गांव निवासी बंजारी पुत्री रामदास 18 वर्ष, जिला दुर्ग के थाना बेमेतरा क्षेत्र के थान कमरिया गांव निवासी पूजा पुत्री धरमू 21 वर्ष व इनकी बहन ज्योति 20 वर्ष के साथ जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के मैत्री नूरपुर गांव निवासी गोविन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 23 वर्ष, सुजानगंज थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गोदाम गाँव निवासी सचिन कुमार पुत्र संतोष कुमार 19 वर्ष व नगौली गांव निवासी बालचन्द्र उर्फ प्रधान पुत्र ननकू राम पटेल 41 वर्ष वापस सुजानगंज जा रहे थे।
सुजानगंज रोड स्थित जयपालपुर के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर पिकअप जाकर भिड़ गई। पिकअप के ट्रक से टकराते ही वहां अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया। जहां बंजारी, ज्योति, सचिन व प्रधान की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि बचे घायलों को छुट्टी दे दी गई। घायलों के अनुसार क्षेत्र के मधुपुर गांव के निवासी बृजेश कुमार इस आर्केस्ट्रा पार्टी को मछलीशहर से चलाते हैं। घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। जबकि दोनों के चालक मौके से फरार हो गए।




DOWNLOAD APP