जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक 74- मछलीशहर श्रावण हर्डीकर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने चौकिया मण्डी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था चाक-चौबन्द कर ली जाय। कोई एजेन्ट आपने पास मोबाइल, पान, तम्बाकू लेकर मतगणना स्थल पर नहीं जायेगा। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने दें। उन्होंने मतगणना कर्मिकों के लिए पानी, शौचालय, भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र आ​दि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP