केराकत, जौनपुर। पटना साहिब से नव निर्वाचित सांसद रविशंकर प्रसाद को गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पद पर शपथ दिलाए जाने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव निहालापुर में खुशी का माहौल छा गया। उक्त गांव निवासी स्व. ठाकुर प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र रविशंकर प्रसाद हैं, जो पटना सहिब से सांसद चुने गए हैं। इनके पैतृक गांव निहालापुर स्थित चाचा गोपाल श्रीवास्तव के घर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। ग्राम प्रधान धर्म राज यादव ने इस अवसर पर लोगों को खुशी में लड्डू खिलाया।

रविशंकर के चाचा गोपाल श्रीवास्तव ने पूछने पर बताया कि मेरे बड़े भाई स्व. ठाकुर प्रसाद गांव से हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद वे वर्ष 1919 में उच्चशिक्षा ग्रहण करने हेतु अपनी बड़ी बहन के घर पटना (बिहार) चले गये। वहीं उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण किया। वहीं वे बस गए। जनता पार्टी के शासन काल में बिहार शासन में उद्दोग मंत्री बने।
वर्ष 2001 में रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री के रूप में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के साथ गांव निहालापुर में अपने पिता के नाम पर नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए हुए थे।इस दौरान उमेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, इंद्र कुमार गुप्ता, श्याम लाल सरोज, गुलाब वर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, एजाज शेख, हाजी हफीजुल्लाह, मो. नसीम, तहरुन निशा, चमेला देवी, आशीष कन्नौजिया, शशिकला एवं हीरामनी देवी आदि ने खुशी का इजहार किया।




DOWNLOAD APP