जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार की सुबह जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरुक किया। साथ ही सवंसा गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणाम बारें में बताया।

वक्ताओं ने जागरूक करते हुए लोगों को बताया कि बाल विवाह अपराध की श्रेणी में आता है। शादी के लिए युवती की (18) और युवक की (21) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। ऐसे में जो विवाह इसके विपरीत करते हैं। वो दोषी माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जो बालक व बालिका के भविष्य के साथ उनकी प्रगति में बाधक है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छत्राओं ने बताया कि खेलने-कूदने व पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्चों को सही मायने में शादी का मतलब भी नहीं मालूम होता। केवल परिवार वाले इसे बोझ समझ कर सामाजिक परंपरा निभाने के लिए बच्चों की जिंदगी से खेल जाते हैं। इस मौके पर वार्डेन अनीता यादव, राजमती, मंजू, पुष्पा, ज्ञाना, रश्मि, डा.प्रतिमा, तिलकधारी मौर्य, शेरबहादुर यादव, संतोष आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP