• प्रतिबंधित पिस्टल सहित तमंचा, कारतूस, लूट के रूपये, स्कार्पियो बरामद

  जौनपुर। जनपद पुलिस ने अन्तरप्रांतीय लूटेरों के गिरोह के सरगना सहित उसके साथियों को दबोच लिया जिनके पास से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल, भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस सहित लूट के रूपये के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद किया गया है। बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक से पैसा निकालकर मोटरसाइकिल से भिटौली स्थित अपने घर जा रहे सूरज व उसके रिश्तेदार को दो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा करके लोहरियांव पुल के पास पिस्टल से डरा-धमकाकर 65 हजार रुपये सहित पासबुक, मोटरसाइकिल की चाभी लूट लिया गया था।
इसके पहले भी जनपद के कई अन्य थाना क्षेत्रों में लूट, चैन छिनैती की कई घटनाओं को उक्त बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। इसी को लेकर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह व सर्विलांस प्रभारी अतुल नारायण सिंह के नेतृत्व में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमें लग गयीं जिनको सफलता मिल ही गयी। उन्होंने बताया कि टीम को सूचना मिली कि अन्तरप्रांतीय लूटेरों का एक गिरोह नाजायज असलहों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो से मछलीशहर की तरफ से कन्धी पुलिया होते हुये बदलापुर जाने वाला है। इस पर टीम ने कंधी पुलिया के पास घेराबंदी करते हुये उक्त वाहन को रूकने का इशारा किया तो उस पर सवार लोग फायर करते हुये भागने लगे।
फिलहाल पुलिस ने उस पर सवार 3 बदमाशों को नाजायज पिस्टल, कारतूस के साथ पकड़ लिया जबकि उनके 3 साथी भागने में सफल रहे। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में कमलेश बिन्द निवासी केवटली थाना महराजगंज, संतोष यादव निवासी कल्याणपुर थाना सुजानगंज व रंजीत गौतम उर्फ राजा बाबू निवासी सवंसा थाना महराजगंज हैं।
बदमाशों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल मय 5 जिन्दा, एक खोखा कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा, एक खोखा कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा, एक खोखा कारतूस, 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट/छिनैती के 39550 रूपये नगद, महराजगंज में हुई लूट की घटना में वादी से छिना पासबुक, मोटरसाइकिल की चाभी, 7 पिस्टल की मैग्जीन, चोरी की एक सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल, एक हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल सेट सहित बिना नम्बर की स्कार्पियो बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज, अतुल नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, राजीव सिंह प्रभारी स्वाट, संतोष पाठक थानाध्यक्ष सुजानगंज, उपनिरीक्षक वासदेव प्रसाद, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र यादव, गोविन्ददेव मिश्रा प्रभारी चौकी तेजी बाजार, धनुषधारी पाण्डेय प्रभारी राजा बाजार, आरक्षी अरूण मौर्य, गौरव सिंह, अमित कुमार, विनोद सिंह, अरविन्द यादव, गोरख यादव, चन्द्रशेखर,  वेद प्रकाश राय, अमित सिंह, तेज बहादुर, सुशील सिंह, दीपक मिश्र, प्रदीप यादव, रिंकू सिंह शामिल रहे।



DOWNLOAD APP