जौनपुर। ग्राम रोजगार सेवकों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर जनपद इकाई ने मंगलवार को जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा का पत्रक सौंपा।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बीते 26 अप्रैल को सभी खण्ड विकास अधिकारियों को एक फरमान जारी कर दिया गया।
उक्त फरमान में कहा गया है कि ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय को तत्काल रोक दिया जाय। साथ ही उनकी संविदा समाप्त किये जाने हेतु नियम संगत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने के दौरान लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राकेश कुमार, आशीष कुमार, मदनचन्द, अजय सोनकर, बृजेश मौर्य, अजय सिंह, विवेक वर्मा, अभिषेक कुमार सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP