जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान का समय निकट आ रहा है इसलिए सभी नोडल अधिकारी आवंटित कार्यों को शीघ्र पूरा कर लें। समस्त नोडल अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि निर्वाचन की तैयारियों में कोई कमी न रहे। उन्होंने मतगणना स्थल, कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों, पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल के विषय में जानकारी प्राप्त की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना स्थल पर पूरी बैरिकेडिंग की जाएगी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्र, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व डा. सुनील वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रामदरश यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP