जौनपुर। मतगणना सकुशल कराने के मद्देनजर मंडी परिषद समिति चौकिया में कंट्रोल रुम खोल दिया गया है। वह गरुवार से कार्य करना शुरु कर दिया है। जिसके द्वारा मतगणना के दौरान होने वाली सारी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पल-पल की पूरी सूचना भी उपलब्ध रहेगी।

चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार के उपर कंट्रोल रुम खोला गया था। यह कंट्रोल रुम मतदान तक सक्रिय रहा। उसके चुनाव संबंधि अन्य सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था। वहीं चुनाव संबंधि शिकायतें आने पर उसकी जानकारी संबंधितों को देकर निस्तारण कराता था। इसके बाद इस कंट्रोल रुम का स्थानांतरण मंडी परिषद समिति चौकिया कर दिया गया है।
मतदान के बाद वहीं विधानसभावार बने स्ट्रांग रुम में ईवीएम भी रखी गई है। साथ ही वहीं मतगणना भी होगा। जिसके मद्देनजर वहां कंट्रोल रुम खोला गया है। जिसके द्वारा मतगणना का नियंत्रण करेगा। मतगणना कर्मी को दिशा निर्देश यहीं से दिया जाएगा। अनुपस्थित और उपस्थित मतगणना कर्मियों का पूरा विवरण रखा जाएगा। मतों की गणना का चक्रवार विवरण एकत्रित करेगा। मतगणना में कोई दिक्कत आने पर संबंधित अधिकारी को सूचना देकर निस्तारित कराया जाएगा। चुनाव आयोग व मंडल द्वारा मांगी गई सूचना को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।




DOWNLOAD APP