जौनपुर। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला के कथा का श्रवण मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है। इस कथा से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है। यह बातें मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के ऊँचडीह में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का व्याख्यान करते हुए कथा व्यास जगदीश भूषण जी महाराज ने कही।

कथा व्यास ने बाल लीला की व्याख्या कुछ इस तरह किया कि श्रोता भक्ति रस से ओत प्रोत हो गए। माता यशोदा और गोपियों के साथ भगवान के अनेक बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जब माता यशोदा ने भगवान के मुंह में मिट्टी होने की बात कही तो भगवान ने मुंह खोलते ही माता यशोदा को पूरे ब्रह्मांड का दर्शन कराया।
इसके पूर्व मुख्य यजमान डॉ. घनश्याम मिश्रा, श्रीमती पवित्री देवी ने युगल सरकार का माल्यार्पण कर पूजन किया। इस अवसर पर विजयश्याम मिश्र, राधेश्याम मिश्र, गोविंद मिश्र, गिरीश शर्मा, शीतला प्रसाद मिश्र, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय (बाबा), केशव दूबे, आशू पांडेय, राधेश्याम यादव, प्रदीप मिश्र, आंजनेय मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP