जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली परिसर में एसपी ग्रामीण संजय राय की अध्यक्षता में शांति की बैठक में ईद की नमाज के साथ कस्बा में बिजली पानी और प्रकाश की व्यवस्था मुहैया कराने पर चर्चा हुई। नगर के ईदगाह, जामा मस्जिद एव कर्बला की मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में होने वाले नमाज को आपसी सौहार्द के साथ अदा करने की अपील की गई।
नमाज के दौरान आने वाली परेशानी के विषय में जानकारी ली। मस्जिदों सहित नगर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर पंचायत की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया कि नगर में कही पर भी गन्दगी होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। विजली मुहैया कराने के सवाल पर एसडीओ अमर सिंह पटेल ने कहा कि ईद के दिन जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में विजली आपूर्ति की जाएगी।
बैठक में सीओ विजय सिंह, कोतवाल पर्व कुमार सिंह के अलावा ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डा. मसूद, फिरोज खां, महमूद आलम, कौसर रब्बानी, लवकुमार गुप्ता, कृपा शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार पटवा एंव सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP