जौनपुर। चुनाव आयोग व सरकार के सही मतगणना कराने के लिये सपाजनों ने बुधवार को मां शीतला चौकियां धाम में बुद्धि शुद्ध यज्ञ किया। मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज जिस तरह चुनाव आयोग एक पार्टी की कठपुतली बनकर काम कर रही है, वह बहुत ही निन्दनीय है। आज मतगणना स्थल सुरक्षित नहीं है। हम लोग चुनाव आयोग गये लेकिन कोई भी परिणाम नहीं मिला, इसलिये हम लोग आज मां शीतला के दरबार में चुनाव आयोग व तानाशाही सरकार के बुद्धि शुद्धि यज्ञ किये।
जौनपुर के मां शीतला चौकियां धाम
में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करते सपाजन।
श्री यादव ने कहा कि आज जनमानस ने गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है, वहीं सरकार के दबाव में जो ऐग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, उससे जनता चिंता में है। चुनाव आयोग अब हम लोगों के वोट का अधिकार भी खत्म कर देगा।
इसी क्रम में जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि आज जिस तरह चुनाव आयोग भाजपा सरकार की एजेण्ट के रूप में काम कर रहा है, उससे लग रहा है कि आने वाले समय में इस देश में पिछड़े व दलित को वोट के भी अधिकार से वंचित कर देगा। जिस तरह आज भाजपा सरकार अत्याचार कर रही है, वह बहुत ही सोचनीय है। आज गठबंधन की लहर थी लेकिन ऐग्जिट पोल जनता को भ्रमित कर रही है।
इस अवसर पर राजन यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, प्रभाकर मौर्या, पंकज यादव, विकास यादव, हनुमान त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, मुकुल यात्रा, सुमित त्रिपाठी, कमलू उपाध्याय, वेदानन्द पण्डा, संजीवन माली, विनय माली, सन्ने त्रिपाठी, राम नगीना यादव, प्रमोद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP