• रूपये निकालने के लिये उपभोक्ता दिखे त्रस्त व कर्मचारी रहे मस्त

जौनपुर। आज का युग पूरी तरह इण्टरनेट पर आधारित हो गया है जिसके चलते बैंक व डाकघर में पैसे का लेन-देन उसी पर निर्भर है। ऐसे में कभी-कभी तो सर्वर डाउन होने से कार्य प्रभावित होता रहता है लेकिन कुछ ऐसे कर्मचारी होते हैं जो काम न करने के चलते सर्वर डाउन को मुख्य हथियार बना लिये हैं।
देखा जाता है कि बैंक, डाकघर आदि में कार्य के प्रति लापरवाह कर्मचारी सर्वर डाउन बताकर आराम फरमाते हैं जबकि बैंक, डाकघर में दूर-दराज से आये जरूरतमंद लोग परेशान हाल होकर इधर-उधर टहलते नजर आते हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से नगर के अफस्टीनगंज में स्थित प्रधान डाकघर में कुछ कर्मचारियों द्वारा सर्वर डाउन का बहाना बना दिया जा रहा है। इसके चलते जहां जरूरतमंद लोग डाकघर पहुंचकर निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं, वहीं कार्य के प्रति लापरवाह कर्मचारी एसी का आनन्द लेते हैं।

बताते चलें कि पिछले गुरूवार, शुक्रवार से परेशानहाल रहने वाले लोग शनिवार को डाकघर पहुंचे तो वहां तैनात महिला व पुरूष कर्मचारी द्वारा सर्वर डाडन कह दिया गया। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयीं, क्योंकि उसमें अधिकांश शादी-विवाह के लिये पैसे निकालने आये थे। हद तो तब नजर आयी जब उक्त कर्मचारी अंदर से अधिकांश परिचित एवं विभागीय लोगों का पास बुक लेकर पैसे की निकासी प्रक्रिया कर रहे थे।
सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक पैसे के लिये रूकने वालों को कहा गया कि शनिवार के चलते अब कार्यालय का समय समाप्त हो गया है। ऐसे में लोग मायूस होकर घर की ओर रूख कर गये जो दूसरे दिन रविवार के चलते और चिंतित नजर आये।




DOWNLOAD APP