जौनपुर। शाही किला गेट के सामने अधिक से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पम्पलेट देकर तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। कैंसर जैसे भयनाक रोग से बचने के उपाय बताते हुये गुटखा, तम्बाकू, शराब, सिगरेट आदि नशीले पदार्थों को त्यागने के लिये लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, जोन डायरेक्टर आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर, शशांक सिंह रानू, कार्यक्रम निदेशक डा. प्रशांत द्विवेदी, सर्वेश जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र सेठ ने किया। मनीष तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। ततपश्चात जोन डायरेक्टर आलोक सेठ की पुत्री महालक्ष्मी के जन्मदिन पर वृद्धा आश्रम जाकर वृद्धों को गर्मी से बचने के लिये कूलर एवं फल का वितरण किया गया।




DOWNLOAD APP