जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा आवण्टित सरकारी धन के गबन किये जाने की शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय लोग हतप्रभ हैं। पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत करने वाले प्रमोद यादव व रामजनम यादव ने शुक्रवार को पुनः जिलाधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत किया।

साथ ही सरकारी धन का गबन करने वाले प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार जनपद के विकास खण्ड डोभी के ग्राम पंचायत कोपा के प्रधान द्वारा मनरेगा एवं राज्य और 12वां वित आयोग के अन्तर्गत आवण्टित धनराशि का गबन किया गया है। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत फर्जी निर्माण दिखाकर 24 लाख 32 हजार 808 रूपये का आहरण करने के सम्बन्ध में 10 मार्च 2018 एवं 28 मई 2018 को शिकायत की गयी है लेकिन आज तक प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
हालांकि 28 मई 2018 के अनुक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह एवं डीआरडीए के ए.के. कमलेश श्रीवास्तव द्वारा जांच की गयी है लेकिन इसके बावजूद भी जांच एवं कार्यवाही की जानकारी अभी तक लोगों को नहीं है।




DOWNLOAD APP