जौनपुर। नगर के जहांगीराबाद में स्थित हिमानी हास्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगा जहां महिलाओं में होने वाले गम्भीर बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी।
इस मौके पर डा. शैली निगम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अब बड़े शहरों के अपेक्षा जौनपुर में डिजिटल वीडियो कल्पोस्कोप आ गयी है जो विश्व की अत्याधुनिक मशीन है। इसके द्वारा बच्चेदानी के मुंह की जांच की जाती है एवं टीवी या कम्प्यूटर पर दिखाया जाता है कि बच्चेदानी का आपरेशन जरूरी है या नहीं। शिविर के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं ने निःशुल्क जांच कराने के साथ ही चिकित्सक से उचित सलाह भी लिया।
इस अवसर पर डा. आदित्य निगम, डा. शिखा शुक्ला, डा. मनमोहन श्रीवास्तव, डा. मुकेश शुक्ला, शशि रानी श्रीवास्तव, डा. अभिषेक मिश्रा, जूही सिंह, नेहा मौर्य, मूलचन्द, विपिन कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राम समुझ यादव, दिनेश तिवारी, कंचन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।