• सरकार से होगी आमने-सामने की टक्करः आशादीन तिवारी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को नगर के टीडी इण्टर कालेज में प्रदेश अध्यक्ष आशादीन तिवारी की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारी विरोधी जो रवैया अपनायी है, उससे कर्मचारियों में आक्रोश है। सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। अब हम सभी लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, ताकि सरकार मजबूर होकर हमारी मांग को पूरा करे। इसके लिये हम ठोस कार्य योजना बना रहे हैं जिसको लेकर सरकार से आमने-सामने का टक्कर होगा।
 इस दौरान आये प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि जो भी संघर्ष होगा, उसमें जौनपुर अग्रणी रहेगा। इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री अजय शर्मा ने कहा कि अब हमें आर-पार की लड़ाई लड़ना होगा। उसके लिये हम सभी को तैयार रहना होगा। इसके लिये जनपद स्तर पर प्रदेश पदाधिकारी दौरा करेंगे। इसके बाद जनपद स्तर पर धरना आयोजित किया जायेगा। 
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विनोद विश्वकर्मा, संरक्षक केदारनाथ सिंह, लाल बहादुर, हृदय नरायण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, सुधेन्दु सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री साहब लाल यादव ने किया।