जौनपुर। जौनपुर में 55.69 और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 54.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने सांसद का नाम ईवीएम में बंद कर दिया। शुरूआती दौर में जैसा उत्साह रहा। जबकि जौनपुर में पिछले वर्ष 54.38 और मछलीशहर में 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 140 स्थानों पर ईवीएम में खराबी आने और दो घंटे से अधिक समय तक मतदान प्रभावित रहा।

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 1866398 और मछलीशहर में 1845484 मतदाता हैं। इसमें मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के 351274 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। जिले के 3455 पोलिंग स्टेशन पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। तकरीबन 140 से अधिक स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान आधे घंटे से लेकर ढाई घंटे तक बाजित रहा। कहीं कहीं तो पांच से दस वोट पड़ने के बाद ईवीएम में खराबी आ गई।
ईवीएम बदलने में आधे से एक घंटे लगे। जफराबाद के नत्थनपुर में सबसे अधिक तीन घंटे मतदान प्रभावित रहा। अधिकतर मतदाता अपने घरों को लौट गए। प्रशासनिक खामियों के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ। एक तरफ गर्म मौसम की तल्खी थी तो दूसरी तरफ वोटरों में उत्साह दिखा। सुबह 10 बजे तक तो काफी लोगों में मतदान के प्रति झुकाव था लेकिन दोपहर होते ही कई बूथ खाली पड़ गए।
लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के विधानसभा क्षेत्र पिंडरा में 52.07, केराकत में 52, जफराबाद में 53, मड़ियाहूं में 55 और विधानसभा मछलीशहर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह जौनपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बदलापुर में 56, शाहगंज में 55, जौनपुर में 57, मल्हनी में 56.91, मुंगराबादशाहपुर में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ।






DOWNLOAD APP