• ग्रुप ए में अशीता, ग्रुप बी में श्री, ग्रुप सी श्रीजल अव्वल, आयोजक ने किया पुरस्कृत

जौनपुर। नाइस म्यूजिक इण्डस्ट्री एवं हर्षित जेड इवेंट आर्गनाइजिंग कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में समर कैम्प सीजन-4 और राइजिंग डांसिंग स्टार सीजन-3 का भव्य आयोजन किया गया। नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नृत्य, गायन, योगा, एक्टिंग, डिफेंस आर्ट, क्राफ्ट सहित अन्य की शिक्षा दी गयी।
साथ ही अन्त में डंास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाइस म्यूजिक इण्डस्ट्री के चेयरमैन राजेश उपाध्याय रहे जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से बच्चों सहित अन्य लोगों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही जनपद की उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
जौनपुर नगर में आयोजित डांस प्रतियोगिता के
अव्वल बच्चों के साथ मौजूद अतिथिगण।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्तर के रियलिटी शो ‘मल्लिका-ए-हिन्दुस्तान’ के आर्गनाइजर आनन्द प्रकाश शर्मा के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला उपाध्यक्ष व मित्र प्रकाशन और निर्मल हृदय सेवा संस्थान के प्रबन्धक अजय पाण्डेय, मान्यताप्राप्त पत्रकार संजय अस्थाना, जेसीआई जौनपुर की पूर्व कोआर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव, प्रिंस मिश्रा, जयहिन्द विश्वकर्मा रहे। 3 ग्रुप में हुई डांस प्रतियोगिता के ग्रुप ए में अशीता प्रथम, शुभ द्वितीय, शुभांग तृतीय रहे। ग्रुप बी में श्री प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, श्रद्धा तृतीय आये।
इसी तरह ग्रुप सी में श्रीजल प्रथम, स्वाती द्वितीय, कौशिकी तृतीय आयी। तत्पश्चात् सभी अव्वल प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर क्षमा मिश्रा, सुधाकर मिश्र, रमेश मिश्र, संजय श्रीवास्तव, विजयराज यादव, राहुल वर्मा, शिल्पिका सेठ, अवनीश शुक्ल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक हर्षित मिश्र एवं विनोद कुमार ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP