जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग मड़ियाहूँ पड़ाव के पास स्थित मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 33वां वार्षिक मूर्ति पूजा व भव्य श्रंगारोत्सव रविवार की शाम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां काली का दर्शन पूजन किया।
मंदिर के प्रबंधक पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान कहा कि मां काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मंदिर में आए सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भजन संध्या का शुभारंभ मंदिर के प्रबंधक श्री वागीश ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर किया।

भक्ति जागरण में देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एवं बम बम बोल रहा है काशी... गीत सुनाया। एक्टर व गायक जीतेंद्र झा ने गजवे रुप सुहावा लागे काली माई..., भरी अचरा... एवं पचरा गीत पर दर्शक थिरकने लगे। गायक जुबेर खान ने एक से बढ़कर एक देवी गीत सुनाया। गायक विकास सिंह रागी ने माता का पचरा सुनाया। जस्ट डांस के कृष्णा मुरारी मिश्रा ने झांकी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार कन्नौजिया, डॉ. सौरभ उपाध्याय, डॉ. हरिनाथ यादव, डॉ. संजय सिंह, डॉ. सर्वेश सिंह ईशा, विजेंद्र सिंह, सूरज सोनी, प्रभाकर मौर्या, अजय त्रिपाठी, सुनील सिंह भूतहाँ, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, विपिन सिंह, अमित निगम, अभिनव मिश्रा, विक्रम गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, मनीष सिंह, शशांक सोलंकी, रामपाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष लाल एडवोकेट ने किया। स्वागत सर्वेश सिंह व आभार वन्देश कुमार सिंह ने व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP