जौनपुर। जौनपुर लोकसभा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्र ने अपने सुक्खीपुर स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए विपक्ष पर जाति-धर्म की राजनीति को प्रश्रय देने का आरोप लगाया। कहा कि यही वह कारण है कि यहां विकास का पहिया तीन दशक से थम सा गया है।

उन्होंने कहा ‌कि कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में खाली पड़े 32 लाख पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा‌ कि न्यूनतम आय योजना लाकर साल में 72 हजार रूपए महिलाओं के खाते में पहुंचेगा। मुफ्त दवा और फ्री में अस्पतालों में इलाज होगा। सेना को आधुनिक हथियार दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जनता मेरे प्रति जिस तरह से उत्साहित है उससे मुझे काफी उम्मीद है। क्षेत्र के समग्र विकास की मैंने कार्ययोजना तैयार कर ली है। सतहरिया की बीमार इकाइयों को पुर्नजीवित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, शहर में रिग रोड, फ्लाईओवर का निर्माण, राजकीय मेडिकल कालेज का शीघ्र संचालन, बंद कोल्ड स्टोरेज को शुरू कराना हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, ‌राकेश उपाध्याय, राकेश मिश्र मंगला आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP