जौनपुर। चुनाव में लगे वाहनों का किराया देने के लिए 29 लाख 50 हजार रुपये आ चुका है। लेकिन एआरटीओ द्वारा उक्त पैसे को वाहन स्वामियों को तभी दिया जाएगा, जब वाहन स्वामी अपने वाहन का लाग बूक, बैंक का एकाउंट नंबर व आईएफसी कोड की फोटो कापी जमा करेंगे। यह दस्तावेज उनको पांच दिन के अंदर सहायक संभागीय परिवहन और जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर दें।

जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा कुल 1800 छोटे व बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें 1000 बस और 800 छोटे वाहन थे। लेकिन मात्र 1323 वाहन ही चुनाव में लगे। जिसमें 823 बस और 500 छोटे वाहन हैं। इन वाहनों को किराया देने के लिए धनराशि भी आ चुकी है।
इस दौरान 29 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को मिल गया है। सभी वाहन स्वामी अपने वाहन का किराया ले सकते हैं। लेकिन वाहन स्वामियों को पांच दिन के अंदर वाहन का लाग बूक, बैंक का एकाउंट नंबर व आईएफसी कोड की फोटो कापीदेनी होगी। इसके बाद उनके वाहन का किराया उनको दे दी जाएगी। जिन वाहन स्वामियों द्वारा उक्त दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे। उनको वाहन का किराया नहीं किया जाएगा।




DOWNLOAD APP