खेतासराय, जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक गाज़ी मियां का मेला वृहस्पतिवार 16 मई को नगर के उत्तरी छोर पर स्थित गुरखेत के मैदान में लगेगा। मेला की शुरूआत 15 मई की शाम मनेच्छा स्थित रौज़ा से होगी। रौज़ा पर मत्था टेकने के बाद गाज़ी मियां के जायरीन बारात के रूप में पैदल ही वृहस्पतिवार की भोर के समय खेतासराय के गुरखेत के मैदान की तरफ रवाना होंगे।

मेला नगर के डफाली समुदाय की अगुवाई में चलता है। यहां जायरीन हज़रत शहीद बाबा की मजार और गाज़ी मियां के चिन्ह लहबर पर मत्था टेकेंगे और मिन्नत मांगेंगे। मेले में हर धर्म के लोग बिना भेदभाव के जुटेंगे।
इसी तरह विभिन्न स्थानों पर रुकता हुआ मेला गाज़ी मिया के बारात के रूप में बहराइच पहुंच कर समाप्त होगा। मेले में भाग लेने के लिए विभन्न प्रकार की दुकानों का लगना शुरू हो गया। नगर की आबादी बढ़ने के चलते मेला अब अपने परम्परागत स्थान से थोड़ा हटकर गोरारी और डोभी की तरफ बढ़ने लगा है।




DOWNLOAD APP