जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन द्वारा फरीदाबाद गांव में 200 निर्धन बच्चों को कापी, पेन, पेंसिल, टाफी आदि वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय उपाध्याय पूर्व जूडिशियल मजिस्ट्रेट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि साहब लाल पूर्व इंजीनियर एनटीपीसी रहे।
इस मौके पर जहां ट्रस्ट के प्रबन्धक राजेश कुमार सहायक प्रोफेसर पूविवि ने बच्चों को तरीका बताया, वहीं संदीप कुमार ने स्वच्छता, सभ्यता, संस्कृति पर बल दिया। इसके अलावा राजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र निषाद सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूविवि के एचआरडी के विभागाध्यक्ष डा. रशिकेश सहित एमपी राणा, दिलीप सिंह, उषा जयसवार, आभा यादव, प्रीती गुप्ता, मत्ती देवी, साहब लाल, ध्रुवराज, सुनील, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP