जौनपुर। नगर के दक्षिणी छोर पर सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के पास मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। नवरात्रि में मां काली का दर्शन करने के लिये दूर-दराज से काफी संख्या में लोग आते हैं।

वर्ष 1984 में स्थापित यह मन्दिर शहर में कलकत्ता वाली काली के नाम से जाना जाता है। मंदिर के संस्थापक/पुजारी भगवती सिंह बागीश ने बताया कि यह स्थलीय काली जी की सनातनी सिद्धपीठ है जो भक्तों के भाग्य का नवसृजन करती है।
उन्होंने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि में 12 अप्रैल दिन शुक्रवार को कालरात्रि का दिन है। इस दिन सप्तमी है जो मां काली का सर्वशक्ति एवं सौभाग्य प्रदायक है। नवरात्रि के दूसरे दिन तमाम लोगों ने मत्था टेक करके आशीर्वाद लिया।
वहीं आरती-पूजन में संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह, विक्रम गुप्ता, विपिन सिंह, भानु मौर्या, वंदेश सिंह आदि शामिल हुये।




DOWNLOAD APP