जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रविववार को बदलापुर पड़ाव रोड पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों, छात्र/छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओ को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
रंगोली सजाने में 20 कालेजों के छात्र/छात्राओं ने लगभग 150 मीटर से भी अधिक लम्बी रंगोली सजाकर एक नया कीर्तिमान बनाते हुए बड़े ही आकर्षक व सुन्दर रंगोली सजाई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सभी कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान मे आप लोग बराबर सहयोग प्रदान कर रहे है।
आज सभी छात्र छात्राओ ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए रंगोली सजाकर मतदाताओ को वोट करने के लिए प्रेरित किया है। जनपद के सभी मतदाताओ से अपील करता हूॅ कि 12 मई को अपना वोट जरूर करें। क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की हिस्सेदारी जरूरी है। जिस तरह से युवाओं ने आज रंगोली में रंग भरकर उसे एक आकर्षक व सुन्दर रूप दिया है। उसी तरह 12 मई को सभी मतदाता मतदान करके जौनपुर का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाकर एक नया कीर्तिमान बनाएं।

निर्णायक मण्डल में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम टीडी इन्टर कालेज, द्वितीय सरस्वती बाल विद्या मंदिर इन्टर कालेज व तृतीय स्थान पर रचना विशेष विद्यालय रहा। जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनक कुमारी, आरएसकेडी, रजा डीएम शिया इंटर कालेज, नेहरू बालोद्यान, गुलाबी देवी, अशोक इंटर कालेज, केपी पाण्डेय इंटर कालेज, जीजीआईसी, बीआरपी इंटर कालेज, आरएन टैगोर इंटर कालेज, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, मोहम्मद हसन कालेज, राज कान्वेन्ट, औका इन्टर कालेज, आरएस कान्वेन्ट, सनबीम, अभिनव पब्लिक इंटर कालेज को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, स्वीप कोआर्डिनेटर मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, डा. सुभाष सिंह, लायन्स क्लब के अध्यक्ष अशोक मौर्य, प्रीति गुप्ता, गौरव तिवारी, जाकिर वास्ती, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP