जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर की नई पहचान बताई। उन्होंने कहा कि जौनपुर इत्र, इमरती और ईमानदारी के लिए पुरी दुनिया में प्रसिद्व है।
शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरूवार को कहा कि यहां का प्रत्याशी भी सीधा-साधा और ईमानदार हैं। यह अपने पिता स्व. उमानाथ सिंह के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अगर इनकी जीत हुई तो जिले में विकास की गंगा बहेगी। इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। इसके अलावा योगी ने सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग अपना अस्तित्व बचाने के लिए ठगबंधन बनाया है। उन्होंने कहा कि यहां डा. केपी के समर्थन में आया हूं।
जौनपुर को 27 हजार आवास ग्रामीण क्षेत्रों एवं 10371 शहरी क्षेत्र में आवास दिया हूं। उज्जवला योजना में दो लाख नौ हजार गैस कनेक्शन, तीन लाख गरीबों को एक-एक शौचालय, एक लाख ८६ हजार से अधिक परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये सालाना नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया गया है। चार लाख ३९ हजार किसानों को छह हजार सालाना मिलेंगे। जिसमें ढाई लाख किसानों को दो-दो हजार जा चुका है। 77 हजार किसानों का ऋण माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि कमल चुनाव चिन्ह पर पड़ने वाला एक-एक वोट मोदी को पड़ने वाला वोट होगा।

प्रदेश के राज्यमंत्री नगर विकास गिरीशचंद्र यादव ने क्षेत्रीय विधायक का नाम लिए बिना अपरोक्ष रूप से हमला किया। बोले सड़क, शौचालय प्रदेश में सरकार और मंत्री रहते नहीं बनवा पाएं । यह कार्य हमने कराया। सांसद केपी सिंह ने कहा कि पांच वर्ष में जाने-अनजाने में जो गलतियां हो गई है। उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने जमकर नारे लगवाएं। इस मौके पर सभा को जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, बांकेलाल सोनकर, ईश्वरदेव सिंह, हरिशचंद्र सिंह, सुशील त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्वार्थ, सूर्यनाथ यादव, सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, दिनेश सिंह बब्बू, ओमप्रकाश जायसवाल, राजेश्वरी सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, सतीश सिंह, राकेश वर्मा, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, पंकज मिश्र, पूर्व प्रमुख रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP