जौनपुर। युवा जेवलिंग थ्रोवर रोहित यादव ने हरियाणा के सोनीपत में 15 से 16 अप्रैल तक आयोजित जेवलिंग थ्रो ओपेन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 81.75 मीटर भाला फेंककर अंडर 18 में नया विश्व रिकार्ड बनाया है। इसके पहले यह विश्व रिकार्ड 2015 में उत्तर प्रदेश के मो. हदीश ने ही बनाया था। रोहित को मिली इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल है। रोहित इसके पहले भी देश विदेश में कई मेडल जीत चुके है।
जिले के मीरगंज क्षेत्र के अदारी डभिया गांव निवासी मैराथन धावक सभाजीत यादव के पुत्र रोहित यादव जेवलिंग थ्रो प्रतियोगिता में लगातार सफलता हासिल कर रहा है। मंगलवार को हरियाणा के सोनीपत मे खेली गयी सेकेण्ड जेवलिंग थ्रो ओपेन चैम्पियनशिप मे 81.75 मीटर भाला फेंक नया विश्वरिकार्ड रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। जब की यूपी के ही नन्द किशोर सिह ने 72.30 मीटर भाला फेंक के रजत व राजस्थान के अनुज कालेरा ने 65 मीटर भाला फेंक कर कास्य पदक जीता है।

रोहित ने 2015 में अपिया में आयोजित प्रतियोगिता मे मो हदीश का 79.29 मीटर का विश्व रिकार्ड को तोड दिया है। उसकी इस कामयाबी से गांव मे खुशी का माहौल है। लोगों को भरोसा है की वह एक दिन देश के लिए ओलम्पिक में भी पदक जितेगा। इसके पहले रोहित यादव उस समय सुर्खियों में आया था जब जुलाई 2018 में केरल में आयोजित यूथ नेशनल गेम में 77 .40 मीटर भाला फेंक कर मीट रिकार्ड बनाया था। फिर हैदराबाद में 2017 में आयोजित यूथ नेशनल गेम में 76.11 मीटर भाला फेंक रिकॉर्ड बनाया था।
अंडर 16 की प्रतियोगिता में जुलाई 2016 में तुर्की मे 11से 18 जुलाई को आयोजित विश्व स्कूल गेम में चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता कर नाम रोशन किया। इसके बाद कोयंबटूर में 10 से 14 जनवरी 2017 को आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 72.05 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण जीता। नवंबर 2017 में हैदराबाद में आयोजित यूथ नेशनल गेम में 76.11 मीटर भाला फेंक कर मीट रिकार्ड बनाया। रोहित ने लगातार शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री चेतन चौहान ने पिछले यूपी दिवस पर एक लाख का चेक देकर सम्मानित भी किया था। फरवरी 2019 माह में गुजरात के नाडियाड के 15 से 17 फरवरी तक आयोजित नेशनल स्कुल गेम प्रतियोगिता में 79.83 मीटर भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता था।




DOWNLOAD APP