जौनपुर। जौनपुर लोकसभा के लिए निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने जौनपुर के विकास के नाम पर लोगों से कीमती मत मांग रहे हैं। उनका आरोप हैं कि भाजपा और गठबन्धन तुष्टिकरण की राजनीति करके मतों का विभाजन का खेल, खेल रही है। जब जब चुनाव हुआ हर बार जाति धर्म को भुनाने की कोशिश हुई है।

उसी फार्मूला पर इस बार भी अपनाया जा रहा है लेकिन वह इस बार जौनपुर में विकास के नाम पर मत मांग रहे हैं और मतदाता विकास के नाम पर अपना रुझान खुलकर बता रहे हैं। इस बार का चुनाव मतदाता अगर विकास के नाम पर रुख करती है निश्चित रूप से इस बार बदलाव की बयार बह चुकी हैं जो कि विकास को लेकर चट्टी, चैराहा, चायपान की दुकान, गली, मोहल्ला पर चुनावी चर्चा जोर पकड़ती जा रही हैं कि जौनपुर के विकास की अलख अभी तक जगी नहीं है जो भी जीतकर जाता है फिर पांच साल बाद ही जनता की सुध लेता हैं लेकिन निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने पूरे विश्वास और दमखम के साथ विकास के नारा को बुलंद कर रखा है।




DOWNLOAD APP