• डा. मनमोहन व डा. अतुल श्रीवास्तव कायस्थ रत्न से सम्मानित
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त मंदिर रूहट्टा में प्रकटोत्सव मनाया गया जहां गायक पंकज सिन्हा व शैली गगन ने लोगों का दिल लूट लिया। इसके बाबत मंदिर को आर्कषक फूलों से सजाया गया था जहां महाराज को छप्पन भोग चढ़ाकर महाआरती की गयी। इस दौरान फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया जहां भजन संध्या में कलाकारों ने भगवान चित्रगुप्त का गुणगान किया। तत्पश्चात् भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया जिसके बाद महसभा के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।
जौनपुर में भगवान चित्रगुप्त महाराज की जयंती पर
सजा दरबार एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे विश्व में भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डा. अतुल श्रीवास्तव वरिष्ठ सर्जन ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सबके आराध्य देव हैं जो सबका लेखा-जोखा रखते हैं। समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमडी श्रीवास्तव व संचालन महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया।
इस दौरान जहां नये पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनमोहन श्रीवास्तव व डा. अतुल श्रीवास्तव को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान महासभा ने निर्णय लिया कि अगले साल 19 अप्रैल प्रकटोत्सव पर भगवान चित्रगुप्त की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, डा. रजनीश श्रीवास्तव, डा. निशीथ सिन्हा, शशि गुड्डू श्रीवास्तव, कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन शंकर श्रीवास्तव, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश साधु श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकपूर श्रीवास्तव एडवोकेट, अखिलेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, डा. अंजना श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, हैप्पी श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आतिश श्रीवास्तव, अतित श्रीवास्तव, सिम्पू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP