• यात्रियों को गुलाब का फूल देकर मतदान के लिए किया गया जागरूक

रीता विश्वकर्मा
अम्बेडकरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत भारतीय रेलवे के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता ट्रेन मंगलवार (9 अप्रैल 2019) को रेलवे स्टेशन अकबरपुर जंक्शन पर अपरान्ह पहुँची, जहाँ उक्त ट्रेन (गोहाटी-ओखा ट्रेन संख्या-15636, द्वारिका एक्सप्रेस) का स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
इस दौरान अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेन के चालक, गार्ड एवं डिब्बों में बैठकर यात्रा कर रहे यात्रियों को गुलाब का फूल देकर जागरूक करते हुए उनसे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। यात्रियों से कहा गया कि वह लोग देश में एक मजबूत एवं लोकप्रिय सरकार बनाने हेतु अपना योगदान दें और मतदान कर लोकतन्त्र को सुदृढ़ बनाएँ।

मतदान के दिन वांछित अभिलेख व परिचय-पत्र लेकर पोेलिंग बूथ तक जाएँ, शान्तिपूर्ण मतदान करें। जागरूकता अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी (स्वीप) मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ राय ने किया। तत्पश्चात् मतदाता जागरूकता ट्रेन को नोडल अधिकारी स्वीप प्रभारी सीडीओ ने स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश गौड़ के साथ हरी झण्डी दिखाकर अगले गन्तब्य के लिए रवाना किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक पाठक, जिला विकास अधिकारी विरेन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह, तहसीलदार सदर गिरिवर सिंह सहित बी.एन. इण्टर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य विपिन सिंह एवं राजकीय इण्टर कॉलेज अकबरपुर की प्रधानाचार्या व अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP