जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के हत्या के प्रयास व मारपीट के मामले में आरोपियों द्वारा वादी मुकदमा को मुकदमा वापस लेने की धमकी देने वादी व गवाहों का बयान न लेने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी न करने के आरोप पर एसीजेएम प्रथम ने थानाध्यक्ष खेतासराय को केस डायरी के साथ 20 अप्रैल को कोर्ट में तलब किया है।
खेतासराय निवासी यासमीन ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 28 अक्टूबर 2018 को 6 बजे शाम आरोपियों ने घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला कर चोटें पहुंचाया जिसकी प्राथमिकी खेतासराय में दर्ज है। प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद वादिनी व गवाहों का बयान पुलिस नहीं ले रही है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। आरोपियों द्वारा लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है तथा कहा जा रहा है कि विवेचक हमारे रिश्तेदार हैं। हमारे पक्ष में रिपोर्ट लगाकर तुम लोगों को जेल भेजेंगे।
मामले में हाईकोर्ट ने भी वादिनी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए 14 मार्च 2019 को विवेचना की प्रगति आख्या संबंधी निर्देश कोर्ट को दिया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष को केस डायरी के साथ तलब किया।




DOWNLOAD APP