महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परएक पखवारा से एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से मरीज परेशान हैं। वे बाहर से एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीदने को विवश हो रहे हैं। इस दौरान उनको आर्थिक चपत भी लग रही है। मरीजों की मानें तो अस्पताल में उक्त सुई नहीं है।

मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मुख्यालय से ही आपूर्ति नहीं होने की बात बताकर वापस लौटा दिया जा रहा है। साथ ही कहा जाता है कि जो पीड़ित सक्षम होते हैं। वे बाजार से 400 रुपये की एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीदकर लगवा ले रहे हैं।
भटौली गांव निवासी गुड्डू ने बताया कि वे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पिछले कई दिनों से सीएचसी में का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हर बार उक्त इंजेक्शन के नहीं होने की बात बताकर वापस कर दिया जा रहा है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ. स्वंतंत्र कुमार ने बताया कि जिले से एंटी रैबीज इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं हुई हैं। इस इंजेक्शन की मांग की गई है।




DOWNLOAD APP