मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विद्युत केंद्र पर सोमवार की दोपहर अचानक जांच में पहुंचे पूर्वांचल विद्युत निगम के एमडी गोविंदराजू ने विद्युत आपूर्ति, वसूली, मीटर रीडिंग व मीटर रीडरों की सारी समस्याओं पर जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सर्वप्रथम मीटर रीडरों की संख्या पूछी तो पता चला कि 17 रीडर हैं। क्षेत्र में 35 हजार उपभोक्ता हैं। इस हिसाब से 23 रीडर होने चाहिए। इसी वजह से मार्च माह में मात्र 81 प्रतिशत रीडिंग की गई। एमडी ने निर्देश दिया कि किसी भी हाल में उपभोक्ताओं को महीने की 24 तारीख तक बिल मिल जाना चाहिए। क्षेत्र में 32 हजार मीटर लगाए गए हैं जिसमें 9 हजार मीटर खराब होने के कारण रीडिंग सही नहीं हो पा रही थी जिसे पिछले माह ठीक करने का निर्देश दिए गए थे।
अब तक तीन हजार मीटर ठीक हो गए हैं। शेष जल्द ठीक करा लिए जाएंगे उन्होंने संविदा कर्मियों व मीटरों की समस्याएं सुनी ठेकेदारों द्वारा समय से तनख्वाह न दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी संविदा कर्मियों के गले में आईडी होनी जरूरी है मौके पर एसडीओ शिव शंकर, जेई राजकुमार, संविदाकर्मी व मीटर रीडर आदि मौजूद रहे।


DOWNLOAD APP