जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में व्यवसाइयों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर श्री बंगारी ने कहा कि जनपद में 12 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सहयोग करें।

सभी व्यवसायी अपने यहां आने वाले ग्राहकों को मतदान हेतु प्रेरित करें। मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये पोस्टर, पम्पलेट आदि छपवाकर व्यापारी अपनी दुकानों पर चस्पा कर सकते हैं। मतदान के दिन सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बन्द रखें तथा अपने कर्मचारियों को छुट्टी दें, ताकि वे भी मतदान में हिस्सा ले सकें।
कर्मचारियों का मतदान के दिन का वेतन न काटा जाय। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरडी यादव सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP