जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मझगवां खुर्द गांव में संविधा निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर जी की 128वीं जयन्ती मनायी गयी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में बहुत यातना-प्रताड़ना झेला है लेकिन उनके मन में किसी के प्रति कोई ईर्ष्या-द्वेष की भावना नहीं थथी। वह असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। श्री पाल ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन दलित, शोषित, वंचित समाज के लिये समर्पित कर दिया था। वे सामाजिक न्याय के प्रतीक थे।
कार्यक्रम का संचालन राम अजोर नागर ने किया। इस अवसर पर घुरहू राम मास्टर, राजेश भारती, संतोष कुमार, विक्की कुमार, जगदीश, हरेन्द्र यादव, उमेश पाल, राम सनेही, राहुल राज, रामकिरत, बड़कू समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP