सिकरारा, जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कला एवं पपेट्री आधारित लर्निंग आउटकम प्रतियोगिता में जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय रन्नो की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने उच्च प्राथमिक स्तर पर राज्यस्तरीय पुरस्कार जीतकर विद्यालय सहित जनपद का परचम लहरा दिया।

प्रदेश भर से शामिल ढाई सौ से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग के प्रथम दिन उच्च प्राथमिक स्तर सामाजिक अध्ययन वर्ग में प्रीति श्रीवास्तव ने कठपुतली के माध्यम से रोचकता पूर्ण ढंग से पाठ पढ़ाकर चयनित 5 प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन चयनित प्रतिभागियों को एससीईआरटी द्वारा विषय एवं अत्यन्त सीमित सामग्री प्रदान की गयी जिसे निश्चित समयावधि तक अत्यन्त आकर्षक बनाकर प्रस्तुतीकरण करना था। इसमें प्रीति ने कुशलतापूर्वक विजेता बनकर विद्यालय सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया। बता दें कि गत दिवस प्रीति को महोबा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला मे बेसिक की कविताओं को स्वरबद्ध करने पर भी सम्मानित किया गया था।




DOWNLOAD APP