जौनपुर। जनपद मऊ में हुए पेट्रोल पंप के मालिक से 18 लाख की लूट के बाद जिले की भी पुलिस एलर्ट हो गई। पुलिस ने बैंकों व अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर विजय कुमार चौरसिया ने धर्मापुर के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बैंक में आने जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताक्ष किया और तलाशी ली।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद मऊ के दोहरी घाट में पेट्रोल पंप के मालिक के ऊपर यूनियन बैंक के सामने बदमाशों ने गोली मारकर 18 लाख रुपए लूट के फरार हो गए थे। उक्त घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेशानुसार अपने क्षेत्र के बैंकों की सघन चेकिंग कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बैंक में आये हुए व्यापारियों को निर्देश दिया कि यदि आप लोग अपने व्यपार के ज्यादा अमाउंट बैंक में जमा करने आये तो इसकी सूचना हमें जरूर दें। ताकि हम आप के पैसों को सुरक्षा की दृष्टि से अपनी मौजूदगी में बैंक में जमा करवा सके। प्रभारी निरीक्षक ने धर्मापुर के स्टेट बैंक में दो संदिग्धों को पकड़कर जांच पड़ताल कर छोड़ दिया।




DOWNLOAD APP