मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक गांव के लेखपाल पर वरासत दर्ज किये जाने के नाम पर अवैध तरीके से धन उगाही किए जाने का आरोप लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपजिलाधिकारी को स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुर खास निवासी बड़ेलाल यादव ने एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरे मेरे पिता की मृत्यु के उपरांत वरासत दर्ज कराने के लिए जब वह हल्का लेखपाल से मिला तो उन्होंने वरासत का खर्च 500 रुपये बताते हुए ले लिया।
इसके बाद भी महीनों दौड़ाने के बाद वरासत दर्ज नहीं किया गया। अब उनके द्वारा और 15 सौ रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।




DOWNLOAD APP