जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित एक विद्यालय में विगत 10 वर्षों से निरन्तर बाजारवासियों द्वारा योग करके शरीर को निरोग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मनोज पाण्डेय की पहल पर हो रहा है जो जो पतंजलि योगपीठ के सदस्य हैं।
जौनपुर के रामपुर बाजार में पिछले 10 वर्षों से अनवरत
चल रहे शिविर में योग करते क्षेत्रीय लोग।
उन्होंने इस कदर बाजारवासियो को योग के लिये प्रेरित किया है कि सभी एक साथ बड़ी संख्या में योग करते हैं। इस बाबत उन्होंने बताया कि यह योग शिविर शुरूआत में छोटी थी लेकिन आज यदि आंका जाय तो अधिकतर लोग निरन्तर योग कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शिविर में बच्चे, बूढ़े, जवान आदि बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं शिविर में निरन्तर योग कर रहे सुभाष चन्द्र बरनवाल का कहना है कि अनवरत योग करने से उम्र व रोग हावी नहीं होती है।
इतना ही नहीं, शरीर भी स्वस्थ रहता है। योग के प्रति लोगों को प्रेरित करने वाले मनोज पाण्डेय का कहना है कि नियमित योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से कार्य करते हैं। मेरा उद्देश्य लोगों को रोग मुक्त करना है। आज यह योग शिविर मिसाल बन गयी है।





DOWNLOAD APP