जौनपुर। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बृहद रुप से जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पालिटेक्निक स्थित पार्क में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ गुब्बारा छोडकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने अपील किया कि 12 मई 2019 को सारे काम छोडकर पहले मतदान करें। मतदान करना हमारा कर्तव्य है। अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर मतदान प्रतिशत बढाएं। इस दौरान लगभग 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर 12 मई को मतदान करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, जिला उद्यान अधिकारी हरीशंकर राम, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकर सिंह, डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव, स्वीप को-आर्डिनेटर मो. मुस्तफा, रमेश चंद्र यादव, सखी वेलफयर से प्रीति गुप्ता, लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक मौर्य आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP