शाहगंज, जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को तहसील प्रशासन व सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज-संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ सुबह आठ बजे तहसील परिसर से शुरू हुआ। सुबह 10 बजे पुनः परिसर में दौड़ का समापन हुआ।
एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व संस्था के अध्यक्ष पंकज सिंह सहित जोन डायरेक्टर ग्रोथ-डेवलपमेंट गुलाम साबिर के नेतृत्व में शुरू हुई दौड़ रोडवेज, पुरुष-अस्पताल, गल्ला मंडी, कोतवाली, एराकियाना, पुराना चौक, भादी चुंगी तिराहा, नई सब्जी मंडी, दादर बाईपास होते हुए पुनः तहसील परिसर में समाप्त हुई। कुल छः किमी में हुई मैराथन के प्रतिभागियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो...। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है...। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी... जैसे नारे लगाते रहे।
इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक राय, संस्था के सचिव हसन मेंहदी, मो. आसिफ, डा. आलोक सिंह पालीवाल, लेखपाल हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश यादव, जयगुरुदेव आदि मौजूद रहे।






DOWNLOAD APP