• भारत सरकार के डीएसटी से मिला अनुदान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अनुसंधान के क्षेत्र में एक और सफलता मिली है। अब विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार गुप्ता कैंसर के निदान के क्षेत्र में भी काम करेंगे। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) की विंग साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी) की योजना के अंतर्गत अनुसंधान के लिए अनुदान मिला है।

इस परियोजना पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार गुप्ता एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर, बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग के प्रो. (डॉ.) रामासुब्बू संकरारामाकृष्णन संयुक्त रूप से काम करेंगे। इस परियोजना में शरीर के अन्दर मौजूद कोशिकाओं में बीसीएल-2 फैमिली के प्रोटीन्स का नेटवर्क बायोलॉजी विधि के माध्यम से इंटरएक्टोम मॉडल को विकसित करना हैं। इस मॉडल के विकसित होने से कैंसर जैसी घातक बीमारी के निदान करने में सहायता मिलेगी।
इस परियोजना के मिलने से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. वीडी शर्मा, प्रो. राम नारायण, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. राजकुमार सोनी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. सुनील कुमार आदि ने बधाई दी।




DOWNLOAD APP