जौनपुर। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्य‍ालय लखनऊ (एकेटीयू ) की ओर से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में दाखिला के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 2808 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 153 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

प्रवेश परीक्षा के लिए प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज पंचहटिया केंद्र पर 500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यस्था की गई थी। जिसमें से 470 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 30 ने परीक्षा छोड़ दिया। इसी प्रकार टीडी पीजी कालेज के कला भवन में 993 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 964 ने परीक्षा दी। 29 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
टीडी पीजी कालेज में ही विज्ञान संकाय केंद्र पर 1315 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 1221 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 94 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 से 12 बजे, 11.30 2.30 बजे तक और तीसरी पाली में 3 बजे से 5.30 बजे कराई गई।
परीक्षा में बीटेक, एमबीए, बीफार्मा के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के नोडल अधिकारी आसिफ ने बताया की तीनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में 2808 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 153 ने परीक्षा छोड़ दिया।




DOWNLOAD APP