• जनपद यातायात पुलिस ने पूरी की सभी तैयारी

  जौनपुर। वाहनों का अब कटेगा आनलाइन चालान, क्योंकि यहां ई-चालान व्यवस्था लागू हो गयी। इस व्यवस्था का शुभारम्भ आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को किया जहां उन्होंने बताया कि ई-चालान से लेखा-जोखा करने में मदद मिलेगी।
जौनपुर के जेसीज चौराहे पर ई-चालान व्यवस्था का शुभारम्भ
करते आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी एवं मौजूद यातायात
निरीक्षक विजय प्रताप सिंह सहित अन्य।
इस प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर चालान का प्रिण्ट निकालकर दे दिया जायेगा। साथ ही मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जायेगी। वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने व वाहन रिलीज कराने के लिये कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
नगर के जेसीज चौराहे पर इस व्यवस्था के शुभारम्भ अवसर पर आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र, प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली श्रीप्रकाश गुप्ता, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP