चित्रकूट। जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के द्वितीय दिवस में परीक्षा केंद्र शैक्षणिक भवन एवं ग्रांड शैक्षणिक भवन में आयोजित हो रही स्नातक, परास्नातक कक्षाओं की परीक्षा का औचक निरीक्षण कुलपति प्रो. योगेश चंद्र दुबे ने किया।

इसके साथ ही कुलसचिव प्रो. जीपी दुबे, वित्त अधिकारी आरपी मिश्र , सदस्य व्यवस्थापक बोर्ड एनबी गोयल ने केंद्र अधीक्षक डा. महेंद्र कुमार उपाध्याय को परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिये।
कुलपति प्रो. दुबे ने कहा कि सभी परीक्षाओं के समय प्रत्येक कमरों मे जल की व्यवस्था करें। एक सहायक निश्चित रूप में लगाएं। दिव्यांग छात्रों को गर्मी से कोई समस्या नहीं हो और परिक्षाओं के समय हमेशा जल उपलब्ध रहे।
इस अवसर पर टीम के साथ में छात्रावास अधीक्षक डा. गोपाल मिश्र, सह-केंद्र अधीक्षक अमित कुमार, सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डा. अंबरीश राय, डा. गुलाबधर, डा. संजय नायक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका डा. सुनीता श्रीवास्तव, पीआरओ एसपी मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP